Friday, 27 August 2010
Classical singing and dance.... a spiritual journey
In a newspaper I recently read an article in "The Speaking Tree". It talks about spirituality and this time tried comparing the learning of classical music to a spiritual journey. It is so true! The great gurus/teachers of classical dance and singing, keep on making the disciples practice the same 'sur' or 'step' for days and days and in some cases even months. Are the learners so stupid that they pursue music/dance and cannot learn one sur/step correctly in some hours? No it is not so. The Guru actually knows when the sur/step has come out correct because it is correct when it comes straight out of the heart. The article quotes an example of Ustaad Aamir Khan saheb who made his disciple practice one single sur for a year till the singer was one with that note. How spiritual! And so, I too feel that yes any type of classical dance or singing or be it learning any talent/art it is a type of 'sadhana' which requires patience, perseverance, discipline, hard work and also propels you in a constructive direction. I have very rarely heard classical singers or dancers speak their learning in terms of degrees or qualifications. They always tell the number of years that they learnt that music or dance.
I know, I missed the boat and didn't learn any music and dance, but I hope my children get to experience this side of spirituality too. As for me, I will have to find spirituality in something other than music and dance;-)
Thursday, 21 January 2010
My return to India after 2 years.
I guess most of us who come back to India after some time abroad in the west, go through the same feelings that I have tried to pen down in a small poem here. Now I am back to my ususal self but initial few days back home were tough. That is when I wrote this poem. Now when I read it I laugh at myself. Now it seems fun though, then it wasn't. But as my blog is called "Memoirs" I need to put it here.
मातृभू ने मेरा किया स्वागत,
मन झूम उठा देख मेरा महान भारत.
स्वागत किया मेरा कुछ रुंधे से कंठ ने,
कहीं किसी कोने में सड़ते कूड़े की गंध ने,
फूलों से मुस्कुराते चेहरों ने,
उडती हुई धुल और मिटटी के ढेरों ने.
स्वागत किया कुछ नम-सी भीगी पलकों ने,
सड़क पर खुदे हुए गड्ढों से लगते झटकों ने.
स्वागत किया कुछ दबी तो कुछ उभरी उमंगों ने,
गाड़ियों के शोर से उठती ध्वनि की तरंगों ने.
स्वागत किया अपनों के बरसते हुए प्यार ने,
बिना नियमों के चलती गाड़ियों की कतार ने.
अच्छा है बुरा है, जैसा भी है यह देश मेरा है,
यहाँ बरसते प्यार में ही जीवन का सवेरा है.
सारे जहां में, हर परदेस में, सुख है, सुविधा है,
कहाँ रहूँ कब तक रहूँ, मन में बस यही दुविधा है.
क्या करूँ, हालत हो गई है धोबी के कुत्ते जैसी,
न घर की ही रही न ही अपना कोई घाट है,
मन को लुभाती है सोने की नगरी लंका जैसी,
वहां का सुख, वहां की बातें, सब में निराला ठाठ है.
कभी कभी मन धिक्कारता है कि अपना महान देश दूर से ही क्यों लुभाता है,
पर गंदे घर में, प्रदूषण और धुंए की गर्द में,
साँस लेने में और बिमारी को पास बुलाने में दिल बड़ा घबराता है.
मातृभू ने मेरा किया स्वागत,
मन झूम उठा देख मेरा महान भारत.
स्वागत किया मेरा कुछ रुंधे से कंठ ने,
कहीं किसी कोने में सड़ते कूड़े की गंध ने,
फूलों से मुस्कुराते चेहरों ने,
उडती हुई धुल और मिटटी के ढेरों ने.
स्वागत किया कुछ नम-सी भीगी पलकों ने,
सड़क पर खुदे हुए गड्ढों से लगते झटकों ने.
स्वागत किया कुछ दबी तो कुछ उभरी उमंगों ने,
गाड़ियों के शोर से उठती ध्वनि की तरंगों ने.
स्वागत किया अपनों के बरसते हुए प्यार ने,
बिना नियमों के चलती गाड़ियों की कतार ने.
अच्छा है बुरा है, जैसा भी है यह देश मेरा है,
यहाँ बरसते प्यार में ही जीवन का सवेरा है.
सारे जहां में, हर परदेस में, सुख है, सुविधा है,
कहाँ रहूँ कब तक रहूँ, मन में बस यही दुविधा है.
क्या करूँ, हालत हो गई है धोबी के कुत्ते जैसी,
न घर की ही रही न ही अपना कोई घाट है,
मन को लुभाती है सोने की नगरी लंका जैसी,
वहां का सुख, वहां की बातें, सब में निराला ठाठ है.
कभी कभी मन धिक्कारता है कि अपना महान देश दूर से ही क्यों लुभाता है,
पर गंदे घर में, प्रदूषण और धुंए की गर्द में,
साँस लेने में और बिमारी को पास बुलाने में दिल बड़ा घबराता है.
Subscribe to:
Posts (Atom)